Raksha Bandhan 2022 Shayari in Hindi

Raksha Bandhan is the festival of Brother and Sister celebrated in Indian Culture and religions. In old Indian Tradition, After the marriage of the sister, she goes away from the brother, and then she comes back only on the festival like Rakshabandhan.

This Year Raksha Bandhan is being celebrated on 11 August 2022.

On this day brothers and sisters hug each other and sometimes even cry remembering the old days. Regarding this unique relationship between brother and sister, we have written poetry on the festival of Rakshabandhan, which if you like it, do not forget to share with your brother and sister.

Raksha Bandhan 2022 Shayari in Hindi

(1)

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

(2)

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan

(3)

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
ये तो बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का रिश्ता कितना प्यारा है।
Happy Raksha Bandhan

Raksha_Bandhan_2022_Shayari_in_Hindi
Raksha Bandhan 2022 Shayari in Hindi

(4)

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

(5)

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।

 (6)

चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”

Raksha_Bandhan_Quotes_Shayari_in_Hindi
Raksha Bandhan Quote in Hindi

(7)

राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “

(8)

रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!

(9)

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

(10)

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..

(11)

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…

(12)

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

 (13)

भाई बहन की यारी 😍
पूरे जहान से प्यारी 😍

(14)

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

Raksha Bandhan Poetry in Hindi

(15)

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

(16)

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

(17)

भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन

(18)

र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹

(19)

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन

(20)

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Raksha Bandhan Shyari For Sister

(21)

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(22)

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।

(23)

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।

(24)

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

(25)

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी, हर लेती हो हर दुख,
प्यारी बहना पे वार दू अपने सारे सुख

(26)

किसी के जख्म पर पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!

(27)

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

(28)

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।

(29)

राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”

Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi

(30)

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है.
कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है।

(31)

दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।

(32)

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

(33)

चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।

(34)

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
ये मेरे भाई के स्नेह और प्यार का प्रकाश है।”

(35)

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

(36)

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन

(37)

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

(38)

भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..

(39)

डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई,
हैप्पी रक्षा बंधन।

Rakhi Shayari –  राखी शायरी

(40)

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(41)

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।

(42)

आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,
मम्मी पापा की लाडली है तू,
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Happy Raksha Bandhan

(43)

सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया।
हैप्पी रक्षा बंधन 2020

(44)

रक्षाबंधन की बात ही अलग है,
भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है,
इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन।

(45)

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी।

Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi

(46)

बहन भाई के रिश्तो की अनूठी गाथा है राखी,
कितने भी दूर हो दोनों प्रेम से निभाते है दोनों।
Happy Raksha Bandhan 2020

(47)

राखी का बंधन प्रेम का बंधन,
राखी है हजारो खुशियों का बंधन,
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन।

(48)

तूने मुझे खुशियों से नवाजा है,
इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है।

(49)

दिल से दिल मिल गए,
राखी के दिन भाई बहन मिल गए।
हैप्पी रक्षा बंधन 2020

(50)

दुनिया की नजरो में भाई,
चाहे जैसा हो लेकिन
बहन की नजर में
वो हीरो होता है।
Happy Raksha Bandhan

(51)

आसमान नीला है ,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।

Story behind Raksha Bandhan Festival

Raksha_Bandhan_Shayari_in_Hindi_Shri_Krishna_Draupadi
Shri Krishna and Draupadi

An incident related to Rakhi is mentioned in the Mahabharata. According to the story, when Yudhishthira was performing Rajasuya Yagya in Indraprastha, Shishupala was also present in the meeting. When Shishupala insulted Lord Shri Krishna, Shri Krishna killed him with his Sudarshan Chakra.

While returning, the little finger of the Lord was bitten by the Sudarshan Chakra and blood started flowing. Seeing this, Draupadi came forward and tore the pallu of her sari and wrapped it on Krishna’s finger. At the same time, Shri Krishna promised Draupadi that he would repay the loan of each thread.

After this, when the Kauravas tried to disrobing Draupadi, she prayed to her Sakha, her brother. Brother and Sakha Krishna then sent immeasurable reams of cloth to keep Draupadi covered, thus defeating the evil. It is said that the day Draupadi tied the pallu of a sari around the wrist of Shri Krishna, it was the day of Shravan Purnima which is now celebrated as Raksha Bandhan.

Overview

Many of us are curious to wish Raksha Bandhan to our brothers, sisters and loved ones by sending Shyari or poetry messages. This post gives you Raksha Bandhan 2022 Shayari messages in Hindi with pictures which you can send to your loved ones. We hope you liked the blog post, and let us know if you did.

Leave a Comment